यूज़र्स अपने डिवाइस में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में क्यूआर कोड को जोड़कर सुरक्षा को और मज़बूत कर सकते हैं। इसके अलावा क्यूआर कोड पासवर्ड रहित लॉगिन सिस्टम की सुविधा देता है जिससे पासवर्ड मैनेजमेंट की परेशानी नहीं होती और यह सुरक्षा को और मज़बूत करता है। लेनदेन प्रक्रिया में क्यूआर कोड से अनधिकृत भुगतान और धोखाधड़ी की संभावना कम होती है।
short by
रुखसार अंजुम /
12:42 pm on
20 Aug