गूगल ने ₹1.73 लाख में अपना सबसे लंबा चलने वाला फोल्डेबल फोन पिक्सल 10 प्रो फोल्ड लॉन्च किया है। टेंसर जी5 से लैस इस फोन में 8 इंच की इनर डिस्प्ले और 6.4 इंच की बड़ी आउटर डिस्प्ले लगी है जिसमें दोनों स्क्रीन्स 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस देती हैं। यह फोन 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है।
short by
वेद प्रकाश शर्मा /
02:30 pm on
21 Aug