नासा ने स्टेडियम जितने बड़े एक एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है। 1997 QK1 नाम का यह एस्टेरॉयड आज पृथ्वी के सबसे नज़दीक (लगभग 31 लाख किलोमीटर) से गुज़रेगा और यह 35,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रहा है। यह एस्टेरॉयड लगभग 990 फीट चौड़ा है और इससे पृथ्वी को किसी तरह का खतरा नहीं है।
short by
श्वेता यादव /
02:18 pm on
20 Aug