For the best experience use Mini app app on your smartphone
एनडीटीवी प्रॉफिट के मुताबिक, अगर कोई शख्स ₹10/दिन माइक्रो एसआईपी करता है तो उसके पास 5-वर्षों में 12% की ब्याज दर के हिसाब से ₹25,000 से अधिक फंड बनेगा। इस दौरान ₹20/दिन की माइक्रो एसआईपी करेंगे तो ₹50,000 से अधिक की राशि बनेगी। अगर इसी दौरान ₹50/दिन माइक्रो एसआईपी करते हैं तो ₹1,25,000+ (12% ब्याज दर) का फंड बनेगा।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 15 Sep
For the best experience use inshorts app on your smartphone