बेंगलुरु में काम कर रहा इंजीनियर तकरीबन ₹2 लाख/माह कमाने के बावजूद वीकेंड में रैपिडो बाइक चला रहा है और इसकी स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। शख्स ने बताया कि वह अपने लोनलीनेस (एकाकीपन) से लड़ने के लिए यह काम कर रहा है। एक यूज़र ने कहा, "हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में भी लोनलीनेस बढ़ रही है।"
short by
शुभम गुप्ता /
01:52 pm on
18 Sep