For the best experience use Mini app app on your smartphone
₹2400 की छलांग लगाकर सोना ₹99,750/10 ग्राम पर पहुंचा
short by अनुज श्रीवास्तव / on 06 May 2025,Tuesday
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत ₹2,400 बढ़कर ₹99,750 प्रति 10 ग्राम हो गई। गौरतलब है, सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 97,350 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच चांदी की कीमत भी ₹1,800 बढ़कर ₹98,500 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:47 pm on 06 May
For the best experience use inshorts app on your smartphone