For the best experience use Mini app app on your smartphone
चीन के एक जिम का वेट-लॉस चैलेंज वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 3-महीने में 50 किलोग्राम वज़न घटाने वाले को इनाम में ₹1.3 करोड़ की लग्ज़री पॉर्शे देने का वादा किया है। रजिस्ट्रेशन के लिए ₹1.2 लाख देने होंगे जिसमें रहना-खाना व ट्रेनिंग कैंप शामिल होगा। जिम कोच के अनुसार, प्रतियोगिता में अधिकतम 30 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।
short by खुशी / 01:25 pm on 30 Oct
For the best experience use inshorts app on your smartphone