For the best experience use Mini app app on your smartphone
उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से ₹750 करोड़ की ठगी करने को लेकर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कथित तौर पर 35-40 शेल कंपनियां बनाई जिनमें कई में चीनी नागरिक सह-निदेशक थे। आरोपी ने फर्ज़ी लोन ऐप्स बनाए और उसके ज़रिए लोगों का डेटा चुराया और फिर उनकी तस्वीरों को ऐडिट कर उन्हें धमकाकर रकम वसूली।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:36 pm on 06 Jul
For the best experience use inshorts app on your smartphone