'एमबीए चायवाला' के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लौरे ने एक विकलांग छात्र की ₹75,000 की कॉलेज फीस भरने की कहानी ऑनलाइन शेयर की है। बिल्लौरे ने बताया कि 4-साल पहले उन्होंने बुडे सिंह नाम के एक युवक की कॉलेज फीस भरी थी जिसे हाल ही में नौकरी मिल गई है। बुडे ने अपनी वर्क आईडी की तस्वीर भी प्रफुल्ल को भेजी है।
short by
ऋषि राज /
09:55 pm on
03 Dec