ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अपनी बहन ऐन ऑल्टमैन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, ऐन ने सैम पर तकरीबन 1-दशक तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। सैम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐन ने उनसे आर्थिक मदद मांगी थी और जब उन्होंने मना किया तो ऐन ने उनपर आरोप लगाया।
short by
ऋषि राज /
05:09 pm on
08 Mar