एक X यूज़र के मुताबिक, उसकी मुलाकात ओरेकल में कार्यरत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई जो बाइक टैक्सी चलाता है। यूज़र ने कहा, "उसने जवाब दिया, 'वह अकेलापन दूर करने के लिए वीकेंड पर बाइक चलाता है'।" एक शख्स ने कहा, "ओरेकल की तुलना में अधिक सुरक्षित नौकरी।" अन्य ने कहा, "हारे हुए लोग...लड़कियों संग सवारी करके खुश होते हैं।"
short by
अनुज श्रीवास्तव /
03:50 pm on
14 Sep