धारावाहिक 'अनुपमा' फेम ऐक्टर सुधांशु पांडे ने मशहूर ज्योतिषी संजय जुमानी द्वारा कथित तौर पर भेजे गए अभद्र मेसेज के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, "पहली बार लगा किसी को एक्सपोज़ करूं...एक दोस्त का पॉडकास्ट देखकर उन्हें मेसेज किया था...मुझे टॉक्सिक मेसेज भेजे।" मेसेज में ज्योतिषी ने 'घोंचू...हम नैनो को फरारी तो नहीं बना सकते' लिखा था।
short by
खुशी /
11:50 am on
30 Oct