चीनी राजनयिक झेंग शिनज़ेग ने दावा किया है कि वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की ड्रेस पर लगा लेस चीन में बना है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ड्रेस पर लगे लेस को एक चीनी कंपनी के कर्मचारी ने अपने प्रोडक्ट के रूप में पहचाना।" गौरतलब है, अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
03:50 pm on
15 Apr