क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल से डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महवश ने ब्रेकअप को लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है जिममें वह कह रहीं है कि आजकल की जेनरेशन के ब्रेकअप्स बहुत गंदे होते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रेकअप के बाद सामने वाले को माफ कर देना चाहिए। उन्होंने लिखा, "जा तुझे माफ किया...अब तू यहां है ही नहीं।"
short by
Monika sharma /
08:47 am on
15 Apr