नासा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के डाइवर्सिटी प्रोग्राम बंद करने के आदेश के बाद भारतीय मूल की नीला राजेंद्र को नौकरी से निकाल दिया है। नीला डाइवर्सिटी विभाग की प्रमुख थीं व उन्होंने 'स्पेस वर्कफोर्स 2030' का नेतृत्व किया था। बकौल रिपोर्ट्स, नासा ने उनका पद और काम बदलकर उनकी नौकरी बचाने की कोशिश की पर वो असफल रहा।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
08:50 pm on
15 Apr