वेबसीरीज़ 'पंचायत' की शूटिंग सीहोर (मध्य प्रदेश) के महोड़िया गांव में हुई है। गांव की पूर्व प्रधान राजकुमारी बाई सिसोदिया के पति लाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस गांव की स्वच्छता के कारण पंचायत की शूटिंग के लिए इसे चुना गया। बकौल सिंह, गांव में हर घर में शौचालय है और लोग उसका ही उपयोग करते हैं।
short by
रुखसार अंजुम /
12:59 pm on
01 Jul