'ठग लाइफ' और 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले बयान जारी कर लिखा, "इसने मेरा ध्यान मेरे काम से हटा दिया है। इसने ओरिजिनलिटी छीन ली, मेरी शब्दावली व भाषा खराब की और छोटी सी खुशियों को भी फीका बना दिया।"
short by
चंद्रमणि झा /
07:20 am on
14 Sep