राजगढ़ (एमपी) में एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर उसे बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, "मुझे बर्बाद कर दिया है चंचल ने, मेरी हालत नहीं है जीने लायक...इसलिए मैं जा रहा हूं।" बकौल पुलिस, केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
short by
रघुवर झा /
08:56 pm on
15 Apr