For the best experience use Mini app app on your smartphone
ब्राज़ील के 31-वर्षीय फैशन इन्फ्लुएंसर जूनियर डुट्रा की 'फॉक्स आईज़' सर्जरी कराने के बाद हुईं समस्याओं के चलते मौत हो गई है। इस सर्जरी में आंखों के किनारों को लिफ्ट कर कैट-लाइक लुक दिया जाता है। मार्च में सर्जरी कराने के बाद उन्होंने सूजे चेहरे, आंखों, कनपटी, नाक व ठुड्डी के आसपास घाव के निशान वाली तस्वीरें साझा की थीं।
short by खुशी / 04:49 pm on 08 Oct
For the best experience use inshorts app on your smartphone