एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'हेरा फेरी 3' में ऐक्टर सुनील शेट्टी की फीस ₹2-5 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, ऐक्टर अक्षय कुमार को ₹20 करोड़ जबकि ऐक्टर परेश रावल को ₹15 करोड़ मिलने की खबर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंगे और उनके ₹60-145 करोड़ कमाने की उम्मीद है।
short by
चंद्रमणि झा /
04:46 pm on
01 Jul