ऐक्टर परेश रावल ने बताया है कि आगामी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर हुए विवाद के बावजूद उनके और निर्देशक प्रियदर्शन के रिश्तों में कोई खटास नहीं आई है। उन्होंने कहा, "बहुत कुछ हुआ लेकिन...इससे हमारा रिश्ता और मज़बूत हुआ है...ऐसे रिश्ता खराब नहीं होता।" उन्होंने स्पष्ट किया कि 'बाबूराव' पर कोई अलग फिल्म बनाने की योजना नहीं है।
short by
ऋषि राज /
11:14 am on
15 Sep