For the best experience use Mini app app on your smartphone
राजस्थान सरकार ने बिना छुट्टी लिए 1.5 साल से गैर-हाज़िर रहे आरएएस अधिकारी अकील अहमद खान की सेवा समाप्त कर दी है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेश के अनुसार, खान 5 जून 2022 से बिना किसी छुट्टी के कार्यस्थल से अनुपस्थित थे। गौरतलब है, खान 2017 बैच के अधिकारी व एआईएमआईएम राजस्थान अध्यक्ष के भाई भी हैं।
short by / 08:44 am on 16 Apr
For the best experience use inshorts app on your smartphone