For the best experience use Mini app app on your smartphone
केंद्र के नैशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन ने एंटिटी लॉकर नामक एक आधुनिक डिजिटल प्लैटफॉर्म विकसित किया है। इस प्लैटफॉर्म पर बड़े संगठन, कंपनियां, एमएसएमई, ट्रस्ट और स्टार्टअप्स https://entity.digilocker.gov.in पर लॉग-इन कर सरकारी डेटाबेस से जुड़कर रियल-टाइम दस्तावेज़ एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ 10GB एन्क्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज और दस्तावेज़ों की प्रमाणिकता के लिए वैध डिजिटल सिग्नेचर की सुविधा मिलती है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 06:37 pm on 21 Jan
For the best experience use inshorts app on your smartphone