बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने X पर बताया है कि वह बिहार के सुल्तानगंज से गुरुवार (31 जुलाई) को 2 बजे जल उठाकर नंगे पांव 110 किलोमीटर पैदल चलकर देवघर बाबा वैद्यनाथ धाम (झारखंड) जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह 2 अगस्त या 3 अगस्त को बाबा धाम में जल चढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि वह 30 साल बाद कांवड़ उठाएंगे।
short by
अपर्णा /
09:31 am on
31 Jul