मुज़फ्फरपुर (बिहार) में एक 12-वर्षीय मंदबुद्धि किशोरी से 2 चचेरे भाइयों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। परिजन के अनुसार, पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाने पर किशोरी के 5-माह के गर्भवती होने का पता चला। बकौल पीड़िता, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए डर से उसने किसी को नहीं बताया।
short by
खुशी /
07:48 pm on
08 Oct