सेंसेक्स मंगलवार को 1577.63 अंक चढ़कर 76,734.89 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 500.00 अंक बढ़कर 23,328.55 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स पर सूचीबद्ध 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली और सर्वाधिक तेज़ी इंडसइंड बैंक (6.84%), टाटा मोटर्स (4.50%), एलऐंडटी (4.50%), ऐक्सिस बैंक (4.18%) और अदाणी पोर्ट्स (4.02%) के शेयरों में रही।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
04:08 pm on
15 Apr