मध्य प्रदेश के हलाली डेम से 29-मार्च को उड़ान भरने वाला यूरेशियन ग्रिफ़िन 'मारीच' नामक गिद्ध 15,000 किलोमीटर की लंबी प्रवास यात्रा पूरी कर भारत लौट आया है। यह गिद्ध पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और कज़ाकिस्तान से होता हुआ अब धौलपुर (राजस्थान) में विचरण कर रहा है। वन विभाग सैटेलाइट रेडियो कॉलर से गिद्ध की गतिविधियों पर नज़र रख रहा है।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
07:33 pm on
19 Nov