'साइबरन्यूज़' की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2024 से अब तक 200 से ज़्यादा डेटा ब्रीच हुए हैं जिनमें 1900 करोड़ से अधिक पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि लीक हुए पासवर्ड में से केवल 6% ही यूनिक थे। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 27% लोग सिर्फ स्मॉल लेटर्स और नंबर्स से पासवर्ड बनाते हैं।
short by
चंद्रमणि झा /
07:51 pm on
06 May