जनवरी-1914 में दुनिया के पहले यात्री विमान ने फ्लोरिडा (अमेरिका) के टाम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच उड़ान भरी थी। इसमें एक पायलट व एक यात्री के बैठने की जगह थी जिसमें लकड़ी की सीटें लगाई गई थीं और विमान में सिर्फ एक यात्री सीट थी इसलिए इसके टिकट की नीलामी हुई थी। यह हवाई टिकट $400 में बिका था।
short by
प्रियंका वर्मा /
02:49 pm on
06 May