For the best experience use Mini app app on your smartphone
1952 में भारत में पहली लोकसभा का गठन हुआ था और तब देश के सांसदों को ₹400/माह वेतन मिलता था। यह वेतन 1964 में बढ़ाकर ₹500/माह किया गया था और अब यह वेतन बढ़कर ₹1.24/माह लाख हो गया है। वहीं, सांसदों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़कर ₹31,000/माह हो गई है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:54 am on 25 Mar
For the best experience use inshorts app on your smartphone