भारत सरकार ने आज़ादी के बाद 21 नवंबर 1947 को देश का पहला डाक टिकट जारी किया था जिसकी कीमत साढ़े तीन आना थी। ‘जय हिंद’ नाम के डाक टिकट पर लहराते हुए तिरंगे की तस्वीर अंकित थी और बाईं ओर अंग्रेज़ी में इसकी कीमत लिखी थी। तिरंगे के नीचे 'इंडिया' और बगल में 15 अगस्त 1947 अंकित था।
short by
श्वेता यादव /
12:40 pm on
21 Nov