न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में परिवार संग डिनर करते समय चोक होने (गले में खाना फंसने) से बॉडी पॉज़िटिव इन्फ्लुएंसर 27-वर्षीय कैरल ऐकोस्टा उर्फ किलाडामेंटे की मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, चोक होने के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था व परिवार के सामने उनकी मौत हो गई। कैरल की बहन ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
short by
खुशी /
08:46 pm on
07 Jan