रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा कैपिटल आरबीआई की तय टाइमलाइन के अनुसार अपना मच अवेटेड ₹17,200 करोड़ का आईपीओ 30 सितंबर से पहले ही निवेश के लिए लॉन्च कर सकती है। इस ऑफर के तहत कंपनी 210 मिलियन नए शेयर जारी करेगी जबकि 266 मिलियन ऑफर-फॉर-सेल के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी में सबसे अधिक 88.6% हिस्सेदारी टाटा संस की है।
short by
Vipranshu /
07:22 pm on
21 Aug