बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री व बीएनपी नेता खालिदा ज़िया 4 महीने बाद लंदन से इलाज करवाकर मंगलवार को अपने देश लौट आईं। ढाका स्थित हज़रत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद बीएनपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खालिदा का स्वागत किया। खालिदा लंबे समय से लिवर सिरोसिस, किडनी रोग, हृदय रोग व मधुमेह से पीड़ित हैं।
short by
रघुवर झा /
06:18 pm on
06 May