स्मॉलकैप कंपनी मरकरी ईवी टेक ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 29,000% से अधिक का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2019 में कंपनी के शेयर 30 पैसे के लेवल पर कारोबार कर रहे थे और शुक्रवार को इसके शेयर 2.24% की बढ़त के साथ ₹88.11 पर बंद हुए। कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण ₹1,546.7 करोड़ है।
short by
उमंग शुक्ला /
10:43 am on
21 Dec