हर्ष और मृणु नामक एक बुज़ुर्ग कपल की शादी के 64 साल बाद उनके बेट-बेटियों, पोते-पोतियों और नाती-नातिनों ने धूमधाम से दोबारा शादी कराई है। दरअसल, हर्ष और मृणु अलग-अलग धर्म से आते हैं और 1960 के दशक में घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ भागकर शादी की थी। उस समय दोनों के घरवालों ने उन्हें परिवार से निकाल दिया था।
short by
चंद्रमणि झा /
06:45 pm on
25 Mar