यूके में 36-वर्षीय ल्यूक विनट्रिप द्वारा 7 साल में 43 बार प्रपोज़ किए जाने के बाद महिला ने शादी के लिए 'हां' कहा है। ल्यूक ने 2018 से लेकर अब तक 38-वर्षीय सारा को अलग-अलग जगहों पर प्रपोज़ किया लेकिन हर बार प्रपोज़ल ठुकरा दिया गया। 42वें प्रपोज़ल पर सारा ने कहा था, "अगली बार पूछोगे तो शायद...हां कह दूंगी।"
short by
आयुषी श्रीवास्तव /
03:49 pm on
31 Jul