रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फोसिस ने देर तक काम करने वाले अपने कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर कहा है कि वे तय समय से ज़्यादा काम न करें। कंपनी ने कहा है कि यह वर्क-लाइफ बैलेंस और सफलता के लिए ज़रूरी है। गौरतलब है, इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायाण मूर्ति ने कहा था कि भारतीय युवाओं को 70 घंटे/हफ्ता काम करना चाहिए।
short by
Monika sharma /
04:46 pm on
01 Jul