वैज्ञानिकों को 9.9 करोड़ वर्ष पुराने एक मच्छर का लार्वा मिला है जिससे डायनासोर के ज़माने के सुराग मिल सकते हैं। इस जीवाश्म को म्यांमार के काचिन क्षेत्र में ढूंढा गया है। वैज्ञानिकों ने इसे एक नए प्रजाति के रूप में पहचाना है और इसे क्रेटोसेबेथेस प्राइमेवस नाम दिया है। इस खोज को वैज्ञानिकों ने एक 'दुर्लभ भाग्य' बताया है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
08:21 pm on
31 Oct