अमेरिका में बुधवार को डेल्टा एयरलाइंस का एयरबस A330-900 विमान 90 सेकंड से अधिक समय में 2300 फीट नीचे आ गया। सॉल्ट लेक सिटी से ऐम्स्टर्डम जा रहे विमान में 288 लोग सवार थे और खतरनाक टर्बुलेंस के बाद करीब 25 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, विमान की मिनियापोलिस-सेंट पॉल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई थी।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
01:54 pm on
31 Jul