सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 92 साल में पहली बार देहरादून (उत्तराखंड) के इंडियन मिलिट्री अकैडमी (IMA) में महिला अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जुलाई 2025 में नैशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) खड़गवासला से महिला अधिकारियों का पहला बैच ग्रैजुएट होगा। एनडीए ट्रेनिंग के अंतिम चरण में 18 महिला कैडेटों में से 8 ने थल सेना का विकल्प चुना है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
08:55 am on
25 Mar