मेटा ने कहा है कि वह 2025 तक डेटा सेंटर और सर्वर जैसे बुनियादी ढांचों पर $66-72 बिलियन (लगभग ₹5,700-6,300 अरब) खर्च करेगी। मेटा के अनुसार, कंपनी यह निवेश एआई मॉडल और प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कर रही है। कंपनी अमेरिका में 2 प्रमुख एआई टाइटन क्लस्टर (प्रोमेथियस और हाइपरियन) पर काम कर रही है ।
short by
Vipranshu /
09:06 pm on
31 Jul