$30 मिलियन एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू वाले कैलरी ट्रैकिंग ऐप 'कैल-एआई' के 18-वर्षीय सीईओ ज़ैक येदेगरी ने X पर उनका एडमिशन ऐप्लिकेशन रिजेक्ट करने वाले कॉलेजों की सूची शेयर की है। इनमें हार्वर्ड, एमआईटी, स्टैनफर्ड, येल, कोलंबिया आदि शामिल हैं। इसपर रेडिट के को-फाउंडर ऐलेक्सिस ओहानियन ने लिखा, "ये पागलपन है।" एक अन्य X यूज़र ने लिखा, "यह मज़ाक है ना?"
short by
खुशी /
02:46 pm on
02 Apr