सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ में जून 2025 में 21.89 लाख नए सदस्य जुड़े हैं जो अप्रैल 2018 में पेरोल डेटा ट्रैकिंग शुरू होने के बाद से किसी एक महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बकौल सरकार, इस दौरान नए मेंबर्स की संख्या में सालाना आधार पर 13.46% जबकि मासिक आधार पर 9.14% की वृद्धि दर्ज की गई।
short by
Vipranshu /
05:28 pm on
21 Aug