उद्यमी और leap.club की को-फाउंडर रागिनी दास को गूगल इंडिया में स्टार्टअप्स विंग का प्रमुख बनाया गया है। रागिनी ने बताया है कि उन्होंने 2013 में जब करियर शुरू किया था तो गूगल और जोमैटो में इंटरव्यू दिया था लेकिन तब गूगल ने उन्हें हायर नहीं किया था। उन्होंने X पर लिखा, "जहां से चले थे वहीं पहुंच गए।"
short by
शुभम गुप्ता /
02:53 pm on
07 Oct