एक पॉडकास्ट के दौरान इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने कहा कि एआई में सफल होने के लिए महंगी डिग्री या लंबी पढ़ाई ज़रूरी नहीं है। उनके मुताबिक, बेहतरीन एआई इंजीनियर में दो गुण होने चाहिए, पहला जुगाड़ की क्षमता और दूसरा जल्दी सीखने की योग्यता। मोसेरी के अनुसार, बदलती तकनीक के साथ जो लोग एडजस्ट करेंगे वही आगे बढ़ेंगे।
short by
शुभम श्रीवास्तव /
07:52 pm on
20 Nov