एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने ताज़ा पैकेज़्ड-फूड्स सेगमेंट में एंट्री ली है। कंपनी ने शॉर्ट शेल्फ-लाइफ वाले कुकीज़, केक और चपाती जैसे प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। आईटीसी ने सनफीस्ट और आटा ब्रैंड आशीर्वाद के तहत अपने ये प्रोडक्ट्स उतारे हैं। आईटीसी के अनुसार, बढ़ती क्विक कॉमर्स डिमांड और ताज़ा पैकेज़्ड-फूड की बढ़ती चाहत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
short by
ऋषि राज /
11:41 am on
15 Sep