'न्यूज़18' की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के खंडवा के देवलामाफी गांव के सरकारी स्कूल में सिर्फ एक ही शिक्षक हरिओम भिलाला बच्चों को पढ़ाते हैं। उनकी मेहनत के चलते इस स्कूल के तीसरी से लेकर 5वीं कक्षा तक के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते हैं। हरिओम ने बच्चों के स्तर को पहचान कर उनके अनुरूप शिक्षण पद्धति अपनाई।
short by
रुखसार अंजुम /
02:46 pm on
07 Jan