For the best experience use Mini app app on your smartphone
नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई पेमेंट के लिए भारत इंटरफेस फॉर मनी (बीएचआईएम) का नया वर्ज़न बीएचआईएम 3.0 लॉन्च किया है। बीएचआईएम 3.0 में यूज़र्स को बिल बांटने, फैमिली मोड, नया डैशबोर्ड और अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। बीएचआईएम 3.0 को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा और अप्रैल 2025 तक यह पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा।
short by ऋषि राज / 06:24 pm on 25 Mar
For the best experience use inshorts app on your smartphone