For the best experience use Mini app app on your smartphone
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया (बिहार) दौरे पर हैं जहां वह पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और ₹6580 करोड़ की रेल परियोजनाओं व ₹45,000 करोड़ की लोकल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। गुलाबबाग में मेगा रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें 5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
short by / 12:08 pm on 15 Sep
For the best experience use inshorts app on your smartphone